सरकार कल नई दिल्ली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाएगी, जो बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों का एक दशक पूरा होने का प्रतीक है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी, छात्राएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाग लेंगी।
मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ कल से 8 मार्च तक मनाई जाएगी। इसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा। इसी तरह के कार्यक्रम राज्य और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लैंगिक असंतुलन और घटते बाल लिंग अनुपात के गंभीर मुद्दे पर प्रतिक्रिया के रूप में 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की थी।