मार्च 16, 2025 1:32 अपराह्न

printer

कल नई दिल्‍ली में न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन के साथ रायसीना डायलॉग 2025 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्‍ली में न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन के साथ रायसीना डायलॉग 2025 का उद्घाटन करेंगे। रायसीना डायलॉग का यह दसवां संस्‍करण 19 मार्च तक चलेगा। इस आयोजन में शामिल देश वर्तमान भू-राजनीतिक और भू- आर्थिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं।

 

हर वर्ष इस बैठक में विभिन्न देशों के उच्च स्तरीय अधिकारी, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्ति, पत्रकार हिस्सा लेते हैं और वैश्विक स्थिति तथा विभिन्‍न समकालीन मुद्दों पर सहयोग के अवसर तलाशने पर चर्चा करते हैं। इस सम्‍मेलन का आयोजन आब्‍जर्वर रिसर्च फाउंडेशन विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला