मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 1:57 अपराह्न

printer

कल नई दिल्ली में कर्मयोगी -राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में कर्मयोगी -राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह-एनएलडब्ल्यू का शुभारंभ करेंगे। सप्ताह के दौरान, प्रत्येक कर्मयोगी कम से कम 4 घंटे की शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। ये सप्‍ताह व्यक्तिगत प्रतिभागियों, मंत्रालयों, विभागों और संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार की भागीदारी के माध्यम से सीखने के लिए समर्पित होगा।

 

प्रतिभागी, प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा आईजीओटी, वेबिनार, सार्वजनिक व्याख्यान और नीति मास्टर-क्लास पर व्यक्तिगत भूमिका-आधारित मॉड्यूल के माध्यम से लक्षित घंटों को पूरा कर सकते हैं। सप्ताह के दौरान, प्रख्यात वक्ता अपनी विशेषज्ञता से जुड़े विषयों पर व्याख्यान देंगे। विशिष्ट दक्षताओं को बढ़ाने के लिए सेमिनार और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

 

राष्‍ट्रीय शिक्षण सप्‍ताह सिविल सेवकों के लिए व्यक्तिगत और संगठनात्मक क्षमता विकास की दिशा को नई गति प्रदान करने वाला अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन होगा।