नवम्बर 21, 2024 8:14 पूर्वाह्न

printer

कल नई दिल्‍ली में उत्‍कल केसरी हरेकृष्‍ण मेहताब के 125वें जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्‍ली में उत्‍कल केसरी हरेकृष्‍ण मेहताब की 125वें जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर हरेकृष्‍ण मेहताब के सम्‍मान में एक विशेष स्‍मारक डाक टिकट और सिक्‍का भी जारी किया जाएगा।

 

डॉ. हरेकृष्ण महताब का जन्म 21 नवंबर 1899 को ओडिशा के अगरपारा में हुआ था। वे उन्‍हें इतिहासकार, स्‍वतंत्रता सेनानी, राजनेता, लेखक, समाज सुधारक और पत्रकार के तौर पर जाना जाता है।