प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के वैश्विक सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार विदेशी और भारतीय प्रतिनिधियों के सम्मिलित होने की संभावना है। छह दिन के सम्मेलन में दुनिया भर की सहकारी समितियां कई कार्यक्रमों और चर्चाओं में भाग लेंगी।
सम्मेलन का विषय सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण है। सम्मेलन में सभी के लिए सामूहिक, शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के निर्माण में सहकारी समितियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। इसमें भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की स्थापना 1895 में हुई थी।