कल देर रात से लेकर आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी से आम जनमानस को कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर, महराजगंज, समेत पूर्वांचल के कुछ जिलों में सुबह बारिश के बाद मौसम साफ हो गया और धूप भी निकली लेकिन उसमें ज्यादा तपिष नहीं महसूस की गयी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में रह-रह कर बादल छाएंगे और कुछ जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है।
उधर कल दोपहर तक प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का सिलसिला जारी रहा। कई जिलों में अधिकतम तापमान पैतालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक तापमान अडतालीस दशमलव दो डिग्री सेल्सियस कानपुर में रिकॉर्ड किया गया।
Site Admin | जून 2, 2024 8:36 अपराह्न
कल देर रात से लेकर आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी से मिली राहत