नवम्बर 4, 2025 6:08 अपराह्न

printer

कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। यह राज्य का उनका पहला दौरा होगा। इस दौरान वे राज्‍य की 25वीं वर्षगांठ के प्रतीक रजत महोत्सव समारोह सहित नवा रायपुर और राजनांदगांव में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 

उपराष्‍ट्रपति कल नवा रायपुर के सेंध झील में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा आयोजित एयर शो का अवलोकन करेंगे। बाद में वे राजनांदगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री राधाकृष्णन नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।