मई 27, 2024 11:29 पूर्वाह्न

printer

कल्याणी नगर दुर्घटना मामले में दो आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने कल्याणी नगर दुर्घटना मामले में ससून अस्पताल के डॉ. अजय तावडे और डॉ. श्रीहरि हरलोर को गिरफ्तार किया है। डॉ. अजय तावडे फोरेंसिक विभाग के प्रमुख हैं। उन पर आरोप लगाया गया है कि नशे की हालत में अपनी कार से दो युवा इंजीनियरों की जान लेने वाले नाबालिग के   रक्त नमूने की रिपोर्ट में बदलाव किया गया है। इस नाबालिग के रक्त के नमूने परीक्षण के लिए ससून अस्पताल भेजे गए थे और पुलिस ने डॉक्टरों पर रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

 

ReplyForward