श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज कहा कि सभी हितधारकों के बीच निरंतर सहयोग यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश भर के प्रत्येक श्रमिक तक पहुंचे। डॉ. मांडविया ने नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम और रोजगार तथा उद्योग मंत्रियों और सचिवों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास दृष्टिकोण के तहत, हर नीति के केंद्र में नागरिक हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के महत्व पर बल देते हुए, डॉ. मांडविया ने राज्यों से अधिकतम तालमेल और प्रभाव के लिए अपने रोजगार कार्यक्रमों को इस राष्ट्रीय मिशन के साथ जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने औपचारिकता सुगमता और सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की संरचना का विस्तृत विवरण दिया।
इस अवसर पर श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि भारत के विकास की परिवर्तनकारी यात्रा समता और पारदर्शिता पर आधारित शासन मॉडल द्वारा संचालित है। उन्होंने सभी राज्यों से सक्रियता से लोगों तक सेवा पहुंचाने का नेतृत्व करने, अपने कार्यक्रमों को संरेखित करने और ई-श्रम तथा राष्ट्रीय करियर सेवाओं जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने का आग्रह किया।
दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रमुख श्रम नीतियों और पहल कार्यान्वयन में तेजी लाना, व्यापक रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा की पहल को बढ़ावा देना है।