झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेत्री कल्पना सोरेन ने आज पाकुड़ के पाकुड़िया यज्ञ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजमहल से पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा को जिताने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने झारखण्ड के साथ भेदभाव किया और इसका बदला लोकसभा चुनाव में जनता लेगी।
झामुमो नेत्री ने केंद्र सरकार औऱ भाजपा पर आरोप लगाया कि जब हम अपना अधिकार मांगते हैं तो फंसाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हेमंत सोरेन को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। श्रीमती सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई और बेरोजगारी की चिंता नहीं है।