मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 7:49 अपराह्न

printer

कल्पना सोरेन ने पाकुड़ के पाकुड़िया यज्ञ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेत्री कल्पना सोरेन ने आज पाकुड़ के पाकुड़िया यज्ञ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजमहल से पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा को जिताने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने झारखण्ड के साथ भेदभाव किया और इसका बदला लोकसभा चुनाव में जनता लेगी।

झामुमो नेत्री ने केंद्र सरकार औऱ भाजपा पर आरोप लगाया कि जब हम अपना अधिकार मांगते हैं तो फंसाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर  हेमंत सोरेन को साजिश के तहत  फंसाने का आरोप लगाया। श्रीमती  सोरेन ने कहा  कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई और बेरोजगारी की चिंता नहीं है।