मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2025 3:38 अपराह्न

printer

कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों में स्वदेशी ऊर्जा प्रणाली प्लग का एकीकरण होगा

भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ द्वारा विकसित स्वदेशी ऊर्जा प्रणाली प्लग के एकीकरण के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड-एमडीएल और नेवल ग्रुप ने औपचारिक रूप से एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

इन पनडुब्बियों का निर्माण पूरी तरह से शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है, जो नेवल ग्रुप से उसकी स्कॉर्पीन पनडुब्बी के लिए प्रौद्योगिकी के सफल हस्तांतरण पर आधारित है। यह समझौता पनडुब्बियों के निर्माण और एकीकरण के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के बीच पिछले वर्ष 30 दिसंबर को हस्ताक्षरित अनुबंध के बाद हुआ है।

 

इस समझौते के तहत, पनडुब्बियों को “जंबोइज़ेशन” नामक एक जटिल प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें उसका आधुनिकीकरण किया जाएगा।