कलकत्ता उच्च न्यायालय ने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण से जांच कराने से संबंधित याचिका खारिज कर दी है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य ने इस जांच का अनुरोध किया था।
न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की खंडपीठ ने यह आदेश भी दिया कि मुर्शिदाबाद जिले के तनाव प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बल तैनात रहेंगे। इस बीच, प्रशासन और केंद्रीय बलों तथा पुलिस की निगरानी में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति लौट रही है।
सुती और समशेरगंज थानों के प्रभारी अधिकारियों का कल तबादला कर दिया गया। पुलिस ने जाफराबाद में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिले में हिंसा से संबंधित घटनाओं के सिलसिले में अब तक 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।