कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज पश्चिम बंगाल सरकार से अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अराजकता और तोड़फोड़ पर रिपोर्ट मांगी है। तीन अलग-अलग जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजॉय पॉल और न्यायमूर्ति पार्थसारथी सेन्हास की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 22 दिसंबर तक अदालत में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इस मामले में दायर तीन जनहित याचिकाओं में से एक में याचिकाकर्ता ने कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री में कथित वित्तीय अनियमितताओं की गहन जांच की मांग की है। एक अन्य याचिका में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – सी ए जी द्वारा मामले की जांच की मांग की गई है। इस याचिका में मेसी के शो में कुप्रबंधन की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति को भी चुनौती दी गई है। याचिका में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा घोषित जांच समिति केवल दिखावा है और इसका उद्देश्य प्रबंधन के मुख्य दोषियों को बचाना है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 7:16 अपराह्न
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मेसी कार्यक्रम में हुई अराजकता और तोड़फोड़ पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी