कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक पीजीटी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संजय रॉय की अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। सियालदह अदालत ने आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।
अगली सुनवाई सितंबर में निर्धारित है। उच्च न्यायालय ने कहा कि मृतक डॉक्टर का परिवार भी इस मामले में पक्षकार हो सकता है।