मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 8:47 पूर्वाह्न

printer

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मुर्शिदाबाद के हिंसा ग्रस्‍त क्षेत्रों में विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया

कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय ने मुर्शिदाबाद में वक्‍फ अधिनियम के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में विस्‍थापित लोगों की पहचान और पुनर्वास के लिए तीन सदस्‍यों की समिति बनाई है। न्‍यायालय ने कहा कि इस समिति में राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण के स‍दस्‍य सचिव के अलावा राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग और पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के एक-एक सदस्य होंगे। समिति को पन्‍द्रह मई तक  रिपोर्ट सौंपनी है।

 

न्‍यायमूर्ति सोमन सेन और राजा बसु चौधरी की खंडपीठ ने कहा कि 12 अप्रैल के आदेश के अनुसार केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल मुर्शिदाबाद के हिंसा ग्रस्‍त क्षेत्रों में तैनात रहेगी।