कर हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड को एक हजार पांच सौ 62 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनराशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। श्री धामी ने कहा कि इस धनराशि के माध्यम से प्रदेश की विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही नई योजनाओं के संचालन में सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि केंद्र ने सभी राज्यों को कर हस्तांतरण की एक लाख उनतालीस हजार सात सौ पचास करोड़ रुपए की किस्त जारी की है।
Site Admin | जून 11, 2024 4:51 अपराह्न
कर हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड को एक हजार पांच सौ 62 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की