मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 19, 2025 8:25 पूर्वाह्न

printer

कर दरों में कमी ही नहीं बल्कि आयकर अधिनियम को भी आसान बनाया गया: वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का लक्ष्‍य स्पष्ट किया है। कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में जीएसटी सुधार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि इन सुधारों का उद्देश्‍य देश की कर और राजस्‍व प्रणाली को सरल और आधुनिक बनाना है।

 

वित्‍त मंत्री ने कहा कि इन संशोधनों से पहले, पिछले आठ वर्ष से लागू जीएसटी रूपरेखा की व्‍यापक समीक्षा की गयी। उन्‍होंने कहा कि वस्‍तु और सेवा कर दरों में कटौती की गई हैं, नई दरें दुर्गा पूजा से पहले सोमवार 22 सितम्‍बर से लागू हो रही हैं।

 

कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्‍यक्ष शामिक भट्टाचार्य, केन्‍द्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार और अर्थशास्‍त्री अशोक लहरी उपस्थित थे।