कर्मचारी राज्य बीमा योजना में इस वर्ष अगस्त में 20 लाख 74 हजार से भी अधिक नए कर्मचारियों ने अपना पंजीकरण कराया है। विछले कुछ वर्षों के आंकडों के अनुसार, गत वर्ष अगस्त माह की तुलना में पंजीकरण में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इनमें से 9 लाख नवासी हजार कर्मचारी 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं जो कुल पंजीकृत संख्या का 47.68 प्रतिशत है। जबकि, 4.14 लाख कर्मचारी महिला वर्ग की हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि इस अवधि के दौरान 28 हजार 917 नए प्रतिष्ठानों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के दायरे में लाया गया है।