आज मंत्रालय में कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी की क्षेत्रीय परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने पंजीकृत श्रमिक और उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें श्रमिक और उनके परिजनों को डिस्पेंसरी से सीधे विशेषज्ञ हॉस्पिटल में रेफर किया जा सके। श्री देवांगन ने प्रदेश के राईस मिल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, निजी स्कूल समेत अन्य संस्थानों का सर्वे कर ज्यादा से ज्यादा कर्मियों को ईएसआईसी में पंजीकृत करने को कहा। उन्होंने बस्तर में जल्द ईएसआईसी कार्यालय और अस्पताल के साथ ही प्रदेश के लारा, खरसिया, तिल्दा और उरला में चार नये औषधालय शुरु करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ईएसआईसी अस्पतालों में आईपीडी की सुविधा बढ़ाने को कहा।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 10:05 अपराह्न
कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी की क्षेत्रीय परिषद की बैठक संपन्न
