मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 8:56 पूर्वाह्न

printer

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन को सरकार का निर्देश- आधार से जुड़ी ओटीपी के जरिए कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नम्‍बर सक्रिय रहे

सरकार ने कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आधार से जुड़ी ओटीपी के जरिए कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नम्‍बर सक्रिय रहे। इसका उद्देश्य अधिकाधिक नियोक्‍ताओं और कर्मचारियों को इस वर्ष के बजट में घोषित नियोजन-आधारित आर्थिक प्रोत्‍साहन योजना का लाभ दिलाना है।

 

पहले चरण में, नियोक्‍ताओं को इस महीने की 30 तारीख तक सभी कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नम्‍बर सक्रिय करना होगा। दूसरे चरण में, तस्वीर और बायोमीट्रिक विवरण की पुष्टि की जाएगी। इससे कर्मचारियों को पैसा निकालने या ट्रांसफर करने की ऑनलाईन सुविधा मिलेगी और भविष्‍य निधि खातों का प्रभावी प्रबंधन किया जा सकेगा।