कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत पेंशन पाने वाले लोग अब पहली जनवरी 2025 से देश के किसी भी हिस्से में किसी भी बैंक में अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। इसमें 78 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को लाभ होगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन -ईपीएफओ की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। श्री मांडविया ने कहा कि देश में किसी भी बैंक शाखा से पेंशन के वितरण से पेंशन भोगियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा।
Site Admin | सितम्बर 5, 2024 8:54 अपराह्न
कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत पहली जनवरी 2025 से देश के किसी भी बैंक में अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे लोग
