कर्नाटक के हासन जिले में गणपति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस में एक टैंकर लॉरी के टकरा जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। मोसले होसल्ली में एक टैंकर लॉरी ने लापरवाही से गणपति विसर्जन जुलूस में टक्कर मार दी। पुलिस महानिरीक्षक बोरलिंगैया ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और चालक भी घायल हो गया। छह ग्रामीणों और तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हासन में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएँगे।