कर्नाटक में 7 मई को तीसरे चरण के मतदान में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 227 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी सीटों और बसपा नौ सीटों पर चुनाव लड रही है। जबकि 73 उम्मीदवार गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 117 निर्दलीय हैं। दावणगेरे लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 30 उम्मीदवार और सबसे कम, आठ उम्मीदवार रायचूर और बीजापुर निर्वाचन क्षेत्र में हैं। कर्नाटक में अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई के साथ हावेरी में रोड शो किया। बाद में हुबली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। श्री शाह ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान बम विस्फोट होते थे और एनडीए शासन के दौरान ऐसे विस्फोटों पर काबू पाया गया और कश्मीर में घुसपैठ पर नियंत्रण किया गया।
रायचूर में एक अन्य जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झूठे वादे करने और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सभी पांच गारंटी लागू करने का अपना वादा पूरा किया है।