कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लिए कुछ प्रमुख उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र भरे। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दक्षिणी बेंगलूरू निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा। वे इस निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा सांसद हैं।
जनता दल सेक्युलर के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने मांडया लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा। डॉक्टर एन. मंजुनाथ ने बेंगूलरू ग्रामीण खंड से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा। तुमकुर सीट से पूर्व सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार मुद्दाहनुमे गौडा ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। कांग्रेस के चित्रदुर्ग के उम्मीदवार बी0 एन0 चन्द्रप्पा और भाजपा के उनके प्रतिद्वन्द्वी तथा पूर्व मंत्री गोविन्द करजोल ने इस सीट के लिए अपने नामांकन पत्र भरे । जनता दल सेक्युलर के कोलार से मल्लेश बाबू और हसन से प्रज्जवल रेवन्ना ने भी आज अपने नामांकन पत्र भरे।