मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 10:32 पूर्वाह्न

printer

कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी

कर्नाटक में आज 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में खड़े नजर आए। इन निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड 88 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं और 227 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 28 हजार 269 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है। शोरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी आज मतदान हो रहा है। भाजपा और कांग्रेस सहित 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चुनाव अधिकारियों ने भीषण गर्मी से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल और पंखों की व्यवस्था की गई है और प्रतीक्षालय केन्द्र भी बनाए गए हैं। ओआरएस और चिकित्सीय किट्स के साथ इन मतदान केन्द्रों पर आशा कार्यकर्ता तैनात हैं। मतदान केन्द्रों पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। दिव्यांग और उम्रदराज मतदाताओं की मदद के लिए रैंप, व्हीलचेयर और मैग्निफाइंग ग्लास सहित स्‍वयं सेवक भी मतदान केन्‍द्रों पर तैनात किये गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला