कर्नाटक में लोकसभा के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में तेज मतदान की खबर है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा में और राज्य मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने बेलागावी में वोट डाला।
निर्वाचन अधिकारियों ने भीषण गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध किये हैं। राज्य में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है।