कर्नाटक में विधान परिषद की छह रिक्त सीटों के लिए तीन स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव हो रहे हैं। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे खत्म होगा। स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल तीन लाख 63 हजार मतदाता हैं और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 70 हजार 260 मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने शिक्षकों के लिए 170 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 461 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। मैदान में 78 उम्मीदवार हैं। मतगणना 6 जून को होगी।
Site Admin | जून 3, 2024 11:00 पूर्वाह्न
कर्नाटक में विधान परिषद की छह रिक्त सीटों के लिए मतदान जारी, शाम चार बजे तक डाले जाएंगे वोट
