मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

कर्नाटक में मूसलाधार वर्षा के कारण तीन लोगों के मारे जाने की खबर

कर्नाटक के कई जिलों में, विशेषकर तटीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा भारी वर्षा से घरों को नुकसान पहुंचा है और बिजली आपूर्ति तथा यातायात प्रभावित हुआ है। तेज वर्षा के कारण कई जगह भूस्‍खलन हुआ है।

 

 

केवल उत्‍तर कन्‍नड़ जिले में ही पिछले कुछ दिनों में करीब पांच जगह भूस्‍खलन हुआ है। दक्षिण और उत्‍तर कन्‍नड, उडूपी, चिकमंगलूर, कोडागू तथा शिवमोगा जैसे जिलों में वर्षा के कारण सामान्‍य जनजीवन पर असर पड़ा है। बांधों के जलस्‍तर में पर्याप्‍त बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है। लेकिन राजधानी बेंगलुरू में हल्‍की वर्षा हो रही है।