मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2025 2:25 अपराह्न

printer

कर्नाटक में भाजपा राज्य में महंगाई और धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ जन आक्रोश रैली शुरू करेगी

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी आज शाम को राज्य में महंगाई और धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ मैसूर में एक महीने तक चलने वाली जन आक्रोश रैली शुरू करेगी। आज बेंगलुरू में संवाददाताओं  को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बताया कि रैली का शुभारंभ मैसूर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी करेंगे। यह रैली चार चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में रैली मैसूर, मांड्या, हासन, मदकेरी और मंगलुरु में की जाएगी। श्री विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ा रही है और नागरिक कार्यों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि राज्‍य सरकार अनुसूचित जाति‍ और अनुसूचित जन जाति के लिए निर्धारित धन को अन्य स्‍थानों पर उपयोग कर रही है और अन्य जनविरोधी फैसले ले रही है। श्री विजयेंद्र ने कहा कि पार्टी इन मुद्दों को लोगों के बीच ले जाएगी।