मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 2:17 अपराह्न

printer

कर्नाटक में एचएमपी वायरस के दो मामले सामने आए, स्थिति की निगरानी कर रहा केंद्र

 
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के फैलने की चिंताओं के बीच, कर्नाटक में भी एचएमपीवी के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एचएमपीवी के दो मामलों का पता लगाया है। इसमें तीन महीने की एक बच्ची और आठ महीने का एक लड़का वायरस से संक्रमित हुआ है। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों मरीजों में से किसी ने अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा नहीं की थी। 
 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि एचएमपीवी पहले से ही भारत सहित दुनिया भर में फैल चुका है। कई देशों में लोगों में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या श्वसन बीमारी के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है। चीन में एचएमपीवी के बढ़ते मामलों के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन की स्थिति के बारे में समय-समय पर ताजा जानकारी दे रहा है।
 
 
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुलाई बैठक 
 
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बेंगलुरु में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों का पता चलने के बाद विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री गुंडू राव ने कहा कि वे आईसीएमआर के संपर्क में हैं और संक्रामक वायरस पर नज़र रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम यह नहीं मानते कि बेंगलुरु में पाया गया एचएमपीवी वायरस और चीन में मिला वायरस समान प्रकार का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों शिशुओं में किसी ने भी यात्रा नहीं की थी, जिससे यह पता चलता है कि ये संक्रमण स्‍थानीय तौर पर फैला है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला