कर्नाटक में आज कई दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिवमोग्गा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी रायचूर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के भी कई स्टार प्रचारक 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 7 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज बेलगावी, उत्तर कन्नड और धरवाड़ में चुनाव प्रचार करेंगे। तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई बागलकोट और बीजापुर में प्रचार करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और ए. नारायणस्वामी भी आज कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।