कर्नाटक के चामराजनगर जिले में माले महादेश्वर हिल्स वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघिन और उसके चार शावक मृत पाए गए हैं। वन अधिकारियों के अनुसार गाय के शव पर ज़हर का लेप किया गया था ताकि बाघ शिकार के लिए झपटे तो मारा जाए।
आज मृत बाघों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। राज्य के वन मंत्री ईश्वर खांद्रे ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व में जांच कराई जा रही है जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में आ जाएगी। कर्नाटक 560 से अधिक बाघ हैं।