लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक के दक्षिणी भाग में 14 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद कर्नाटक पहुंचेंगे। वह चिकबल्लापुर जिले में चोक्काहल्ली गांव के निकट एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और शाम को बेंगलुरू पैलेस के मैदान में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे।
इन दोनों स्थानों पर श्री मोदी छह निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कोलार से जनता दल (एस) के उम्मीदवार भी आज प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होंगे। यहां जनता दल (एस) का भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है।
कुछ दिन पहले कोलार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव प्रचार किया था जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार, दोनों ने उनके साथ मंच साझा किया था। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर और मांड्या निर्वाचन क्षेत्रों में जबकि डी. के. शिवकुमार आज मांड्या में चुनाव प्रचार करेंगे।
ReplyForward |