कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल सेक्युलर ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी नेताओं को विश्वास में नहीं लेने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है। आज बेंगलुरु में जारी जनता दल सेक्युलर की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य इस बात से अप्रसन्न हैं कि शिवमोग्गा में प्रधानमंत्री की रैली के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एच डी देवगौड़ा और एच डी कुमारस्वामी को नहीं बुलाया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता दल सेक्युलर बहुत मजबूत है। यदि जनता दल सेक्युलर के तीन से चार प्रतिशत मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट दिया तो इन 18 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आसानी से जीत जाएगें। भाजपा के साथ सीटों के बटवारे के दौरान पांच सीट जनता दल सेक्युलर को दी जानी थी लेकिन अब केवल हसन और मांड्या सीट ही दी जा रही हैं। कोर कमिटी के सदस्यों ने भाजपा से कोलार सीट भी मांगी है। विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा और प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने कोर कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष यह मुद्दा उठाया जाएगा।
Site Admin | मार्च 18, 2024 9:05 अपराह्न
कर्नाटक: भाजपा के सहयोगी जनता दल सेक्युलर ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी नेताओं को विश्वास में नहीं लेने पर अप्रसन्नता व्यक्त की