मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2025 1:57 अपराह्न

printer

कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में वर्षा की तीव्रता कम होने के बाद रेड अलर्ट को येलो अलर्ट में बदला

मौसम विभाग ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में वर्षा की तीव्रता कम होने के बाद रेड अलर्ट को येलो अलर्ट में बदल दिया है। उत्तर कन्नड़ जिला प्रशासन ने बारिश से हुए नुकसान के आंकड़े जारी किए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच पशुओं की जान चली गई और कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले में तेज बारिश के कारण आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल कल तक बंद रहेंगे। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले में 235 घर क्षतिग्रस्त हो गए और दो हेक्टेयर से अधिक बागवानी फसलों को भी नुकसान का अनुमान है। जिले में जारी बारिश से कोडगु, कावेरी और लक्ष्मणतीर्थ नदियां उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे में 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हरंगी जलाशय लगभग भर गया है। बागमंडला और करिके में भूस्खलन की खबरें हैं। महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कृष्णा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को चेतावनी जारी की गई है। बेलगावी में पंचगंगा नदी पर बने कई पुल डूब गए हैं, जिससे सीमावर्ती जिले में यातायात बाधित हो गया है।