कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित देवनहल्ली में गति शक्ति विश्वविद्यालय और सैप लैब्स इंडिया इनोवेशन पार्क ने पार्क के उद्घाटन समारोह में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल इस अवसर पर कहा कि सैप लैब्स इंडिया इनोवेशन पार्क भारत की विकास गाथा में उचित समय पर किया गया निवेश है। श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण में यह सहायक है। उन्होंने कहा कि यह परिसर भारत की प्रतिभा और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में वैश्विक भरोसे को दर्शाता है। ये विश्वसनीय प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में भारत की स्थिति और मज़बूत करेगा।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 8:53 पूर्वाह्न
कर्नाटक: गति शक्ति विश्वविद्यालय और सैप ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
