मार्च 13, 2024 7:25 अपराह्न

printer

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने लोगों के कल्‍याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने लोगों के कल्‍याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की। श्री गहलोत आज प्रधानमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बागलकोट बागवानी विश्वविद्यालय में वर्चुअल माध्‍यम से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पीएम सूरज वेब पोर्टल का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारम्‍भ किया गया। श्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए जनसम्‍पर्क कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में, अनुसूचित जाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के 25 लाख लोगों को समाज कल्याण विभाग से 11 हजार 437 करोड़ रुपये से अधिक प्रदान किये गये हैं। पीएम दक्ष कार्यक्रम के अन्‍तर्गत लाखों युवाओं ने रोजगार पाने के लिए कौशल प्रशिक्षण लिया है।

 

मंत्रालय के अन्‍तर्गत काम करने वाले विभिन्न विकास और कल्याण निगमों ने एक लाख एक हजार से अधिक लोगों को आसान ब्याज पर ऋण स्वीकृत किये हैं। प्रधानमंत्री द्वारा आज जारी किया गया सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का पीएम सूरज पोर्टल स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान करेगा।