भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी के उनके आरोपों के संबंध में दस्तावेज़ मांगे हैं। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में श्री गांधी से कहा गया है कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के अपने आरोपों की पुष्टि के लिए वे दस्तावेज़ उपलब्ध कराएं ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके। श्री गांधी ने 7 अगस्त को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी का आरोप लगाया था।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी श्री गांधी को नोटिस जारी कर मतदाता सूची में कथित तौर पर अयोग्य मतदाताओं के नाम शामिल करने और योग्य मतदाताओं के नाम बाहर करने के संबंध में 10 दिनों के भीतर एक हस्ताक्षरित घोषणापत्र प्रस्तुत करने को कहा है।
इसी तरह के एक नोटिस में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से हरियाणा में मतदाता सूची में कथित विसंगतियों से संबंधित दस्तावेज़ 10 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है।
चुनाव आयोग ने पहले श्री गांधी से कहा था कि या तो वे नियमों के अनुसार एक औपचारिक घोषणापत्र प्रस्तुत करें या झूठे आरोप लगाने के लिए देश से माफ़ी मांगें।