कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि उनकी सरकार ने राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया है और पांच गारंटी योजनाओं पर कुल छत्तीस हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वे आज राज्य में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक करोड बीस लाख परिवारों की महिला मुखियाओं के खातों में सीधे पैसा जमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गृह ज्योति योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत एक करोड़ साठ लाख लोगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है।
इस अवसर पर श्री सिद्धारमैया ने महिलाओं को यात्रा सुविधा दिये जाने और अन्न भाग्य योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चार करोड़ दस लाख लाभार्थियों को पांच हजार सात सौ 54 करोड़ रूपये हस्तांतरित किए गए हैं।
इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और विपक्ष के नेता आर अशोक ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार हर जगह विफल रही है। उसके शासन में किसानों और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ अन्यायपूर्ण बर्ताव किया गया है।