मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2024 7:38 अपराह्न

printer

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संकट के समय राज्‍य का दौरा नहीं करने पर सवाल उठाया

 

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संकट के समय राज्‍य का दौरा नहीं करने पर सवाल उठाया। मैसुरू में संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिद्दारमैया ने गृह मंत्री से पूछा कि क्‍या लोगों को उस भाजपा को वोट देना चाहिए जिसने सूखे के संकट के समय राज्‍य की ओर से मदद की गुहार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय करों में से कर्नाटक का हिस्‍सा नहीं देने का भी आरोप लगाया।

    इस बीच उप-मुख्‍यमंत्री डी के शिवकुमार ने इंडी गठबंधन की पार्टियों के साथ आज बेंगलुरू में बैठक की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष मुख्‍यमंत्री चंद्रू, माकपा के महासचिव बसव राजू, एनसीपी के प्रदेश अध्‍यक्ष सीएन ईनामदार, सीपीआई एमएल के महासचिव क्लिपटोन डी रोजेरियो, राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्‍यक्ष याकूब गुलफदी और फॉरवर्ड ब्‍लॉक के प्रदेश अध्‍यक्ष शिव कुमार सहित अन्‍य लोगों ने बैठक में चुनाव रणनीति पर विचार विमर्श किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला