अप्रैल 4, 2025 10:50 पूर्वाह्न

printer

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नदियों में पानी छोड़ने का अनुरोध किया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उत्तरी कर्नाटक में पेयजल की जरूरत पूरी करने के लिए वार्ना और कोयना जलाशयों से कृष्णा नदी में तथा उज्जनी जलाशय से भीमा नदी में पानी छोड़ने का अनुरोध किया है।

   

 

इस महीने की पहली तारीख को श्री फडणवीस को लिखे पत्र में श्री सिद्धारमैया ने कहा कि मार्च की शुरुआत से ही उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, विजयपुरा, बागलकोट, कलबुर्गी, यादगिरी और रायचूर जिलों में पेयजल की भारी कमी हो रही है।

   

 

उन्‍होंने पिछले वर्षों में महाराष्ट्र सरकार के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पीने के पानी की जरूरत पूरी करने के लिए उन्‍हें धन्यवाद दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला