मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 2:19 अपराह्न

printer

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में 27वें एशिया के सबसे बड़े टेक शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े तकनीकी सम्मेलन, 27वें बेंगलुरु टेक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। श्री सिद्धारमैया ने सॉफ्टवेयर, जैव प्रौद्योगिकी और एयरोस्पेस के क्षेत्र में बेंगलुरु के योगदान को रेंखाकित किया। उन्होंने बेंगलुरु, मैसूरु और बेलगावी में तीन वैश्विक नवाचार केंद्रों की स्थापना करने की घोषणा की।

    श्री सिद्धारमैया ने वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए मैसूरु के पास इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर स्थापित करने की भी घोषणा की।

    माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, एक्सेंचर, आईबीएम और बीएफएसआई कंसोर्टियम कंपनियों ने निपुण कार्यक्रम के तहत एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 15 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।