कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार से जनता दल सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है। रेवन्ना पर यौन दुराचार के आरोप हैं। प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल विदेश में हैं और एसआईटी की जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं।
राज्य के गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री के अनुरोध पर कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी को पूरी छूट दी गई है।