कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में किसानों की दुर्दशा के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की कई मांगों पर ध्यान नहीं दिया। केन्द्र सरकार ने राज्य में सूखे के लिए केंद्रीय आपदा मोचन बल के कोष से धन जारी नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों में मनरेगा के कार्यदिवस एक सौ से बढ़ाकर 150 करने के राज्य सरकार के आग्रह पर भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी का पानी साझा करने के मुद्दे के लिए संकट के फार्मूले पर आधारित मध्यस्थता समाधान में भी केंद्र ने मदद नहीं की।
Site Admin | मार्च 18, 2024 9:15 अपराह्न
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में किसानों की दुर्दशा के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया