मई 21, 2025 8:24 पूर्वाह्न

printer

कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में बहुत तेज़ बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। असम, मेघालय, कोंकण, गोवा और मध्‍य महाराष्‍ट्र में भी आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी तेज वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और उत्‍तर प्रदेश में 26 मई तक आंधी और गरज के साथ वर्षा  होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पूर्वोत्‍तर और दक्षिण भारत में अगले सात दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्‍थान में शुक्रवार तक धूल भरी आंधी के साथ भीषण लू चलने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।