कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार द्वारा एक विशेष अल्पसंख्यक समूह को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में बदलाव करने संबंधी कथित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखा।
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस और श्री शिवकुमार से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बार-बार संविधान और डॉ. बी.आर. आम्बेडकर का अपमान किया है।