मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 1, 2024 8:07 अपराह्न

printer

कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री डी के शिवकुमार ने आज मांडया में चुनाव प्रचार किया

 

कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री डी के शिवकुमार ने आज मांडया में चुनाव प्रचार किया। यहां वेंकटरामनगौड़ा कांग्रेस के उम्‍मीदवार हैं। उनका मुकाबला जनता दल सेक्‍यूलर के प्रदेश अध्‍यक्ष एच डी कुमारास्‍वामी से है। चुनाव प्रचार करते हुए श्री डी के शिवकुमार ने कहा कि मतदाता और जनता दल सेक्‍यूलर-जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने कुमारास्‍वामी में विश्‍वास खो दिया है। उन्‍होंने कुमारास्‍वामी पर आरोप लगाया कि वे अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र रामानगरा के लोगों की उपेक्षा कर मांडया से चुनाव लड रहे हैं। श्री शिवकुमार ने कहा कि जेडीएस प्रदेश में भाजपा से गठबंधन कर अपनी पहचान खो चुकी है। उन्‍होंने  मतदाताओं से कांग्रेस उम्‍मीदवार को समर्थन देने और बाहरी निवार्चन क्षेत्र से आये उम्‍मीदवार को नकार देने की अपील की।