मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 1, 2024 12:33 अपराह्न

printer

कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के लोगों को उनके राज्‍यों के स्‍थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के लोगों को उनके राज्‍यों के स्‍थापना दिवस पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने इन राज्‍यों के लोगों की प्रसन्‍नता और सफलता के लिए कामना की है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोग विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं, जो विभिन्‍न क्षेत्रों में वृद्धि और नवाचार का प्रसार कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कन्‍नड़ा राज्‍योत्‍सव बहुत ही विशेष अवसर है जिसमें राज्‍य की अद्भुत संस्‍कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिलती है।

   

प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल भी अपनी मंत्रमुग्‍ध करने वाली प्राकृतिक छटा से भरपूर है और राज्‍य को अपनी सशक्‍त परंपराओं और परिश्रमी लोगों के लिए जाना जाता है। श्री मोदी ने कहा कि केरल ने विभिन्‍न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।

   

छत्तीसगढ़ के स्‍थापना दिवस पर वहा के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राज्‍य समृद्ध लोक परंपराओं और जनजातीय संस्‍कृति का अद्भुत संगम है और विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है।

   

हरियाणा का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत वाले हरियाणा ने देश के विकास में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है।

   

प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्‍य प्रदेश प्राकृतिक संसाधानों और सांस्‍कृतिक विरासत से समृद्ध राज्‍य है और विकास के हर क्षेत्र में नए मानक स्‍थापित कर रहा है।