कर्नाटक की एक अदालत ने जनता दल – सेक्युलर के विधायक एच डी रेवन्ना को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यौन शोषण और अपहरण के आरोपी रेवन्ना को आज चार दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद अदालत के सामने पेश किया गया। रेवन्ना को चार मई को गिरफ्तार किया गया था। एच डी रेवन्ना के पुत्र प्रज्ज्वल रेवन्ना भी यौन उत्पीडन के मामले में आरोपी है और उनके खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है। विशेष अदालत ने रेवन्ना की जमानत याचिका कल तक के लिए टाल दी है।
Site Admin | मई 11, 2024 12:24 अपराह्न
कर्नाटक की अदालत ने जनता दल – सेक्युलर के विधायक एच डी रेवन्ना को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
