कर्नाटक में आज और कल भोगी और मकर संक्रांति त्यौहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाए जा रहे हैं। आज भोगी के अवसर पर अच्छे मानसून के लिए इंद्र देव की पूजा की जाती है और चावल, हरी दाल और मसालों से बनी हुग्गी या खिचड़ी बनाई जाती है। नई फसल की पूजा की जाती है और उसका एक हिस्सा आज दान के रूप में दिया जाता है।
कल मकर संक्रांति मनाई जाएगी, जो उत्तरायण की शुरुआत का प्रतीक है। यह एक फसल उत्सव है, जब गुड़, मूंगफली, तिल और सूखे नारियल को मिलाकर संक्रांति येल्लू बनाया जाता है और दोस्तों और रिश्तेदारों को दिया जाता है। इस अवसर पर गन्ना, हल्दी, शकरकंद और अन्य खाद्यान्न देने का भी रिवाज है।